Prabhat Prakashan, one of the leading publishing houses in India eBooks | Careers | Events | Publish With Us | Dealers | Download Catalogues
Helpline: +91-7827007777

Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar

जन्म : 10 जुलाई, 1949 को मुंबई में। शिक्षा : सेंट जेवियर हाई स्कूल और सेंट जेवियर कॉलेज में। मात्र बारह साल की उम्र में 1961 में अंतर-विद्यालय टूर्नामेंट में अपना कमाल दिखाया। कॉलेज इलेवन, ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी में उनके शानदार खेल ने टेस्ट क्रिकेट में उनका चयन प्रशस्त किया। 1971 में वेस्टइंडीज के दौरे में अपने प्रथम टेस्ट क्रिकेट कैरियर में चार मैचों में 154.8 रनों के औसत से 774 रन बनाए। उन्होंने कुल 34 टेस्ट शतक बनाए और डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने 125 टेस्ट मैच खेले और कुल 10,122 रन बनाए। 108 एकदिवसीय मैच भी खेले और इनमें 3,092 रन बनाए। 47 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की। उन्हें 1975 में ‘अर्जुन पुरस्कार’, 1980 में ‘पद‍्मभूषण’ और 1999 में ‘महाराष्‍ट्र भूषण’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सुनील गावस्कर शारजाह, बी.बी.सी., चैनल 9 नेटवर्क, ई.एस.पी.एन., स्टार स्पोर्ट्स और नियो स्पोर्ट्स के लिए टी.वी. कमेंट्री करते हैं। वह आई.सी.सी. क्रिकेट कमेटी, राष्‍ट्रीय क्रिकेट कमेटी और बी.सी.सी.आई. टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन समेत कई अहम पदों पर आसीन रहे। उन्हें चार किताबें—‘सनी डेज’ (1976), ‘आईडल्स’ (1983), ‘रन्स एन रुइन्स (1984) और ‘वन डे वंडर्स’ (1985) लिखने का भी श्रेय प्राप्‍त है।

Books by Sunil Gavaskar